आगरा। स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर आज दिनांक-14 अप्रैल, 2025 की प्रातः 11.00 बजे संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, आगरा मण्डल ने बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये । उपस्थित खिलाड़ियों को डा० बाबा साहब के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर श्रीमती साधना सिंह, क्रीडाधिकारी मैनपुरी, अरविन्द यादव, क्रीडाधिकारी, हेमंत भारद्वाज, अनुज कपूर, सुश्री कल्पना चौधरी, मनीष कुमार वर्मा, आदि उपस्थित रहे।
सांय 3.00 बजे से वालीबाल, बास्केटबाल, एथलेटिक्स, ताइक्वाण्डों, फुटबाल खेल में मैत्री मैच एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर खेले गये जिनके परिणाम इस प्रकार से है:-
बास्केटबाल खेल में स्टेडियम 1 बनाम स्टेडियम-2 के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम-1 की टीम 31-26 से विजयी रही।
ताइक्वाण्डो खेल में 24 कि.ग्रा भार वर्ग में कु०वंशिका चौरसिया स्वर्ण पदक, कु० सिमरन रजत पदक, अनिका जैन- कांस्य पदक प्राप्त किया।
एथलेटिक्स खेल में 100 मीटर दौड में वंश राजपूत प्रथम, पार्थ पाठक-द्वितीय, भव्य पाठक-तृतीय स्थान पर रहे तथा 800 मीटर दौड़ में प्रदीप चाहर-प्रथम, अवधेश द्वितीय, हैप्पी सिंह तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में-कु० संजना राजैरिया-प्रथम, कु०रोशनी-द्वितीय कु० दुर्गा ठाकुर-तृतीय स्थान पर रही।
वालीबाल खेल में स्टेडियम क्लब बनाम स्टेडियम जूनियर के मध्य मैच खेला गया जिसमें स्टेडियम क्लब 25-23, 20-25 25-22 से विजेता रही।
फुटबाल खेल में स्टेडियम-ए बनाम स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम-ए टीम 5-3 से विजेता रही।