आगरा,22 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आगरा वनस्थली विद्यालय में किया गया। जिसका सफल संचालन कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया, श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा के सहयोग से उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगरा द्वारा आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कविशा खान, द्वितीय स्थान तुषार व तृतीय स्थान राधिका ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षीतिश पटेल सहायक वैज्ञानिक अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगरा, वीके सिंह वैज्ञानिक सहायक उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगरा व आगरा वनस्थली डायरेक्टर वीके मित्तल, मनीष मित्तल, स्टाफ रोहित गोयल, रोहित बघेल आदि लोगो का सहयोग रहा।