आगरा, 30 दिसंबर। 85वीं राष्ट्रीय यूथ एवं जूनियर / सबजूनियर टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन 08 से 14 जनवरी, 2024 तक कोलकत्ता एवं 18 से 24 जनवरी, तक इन्दौर में 85 वीं सबजूनियर नेशनल इण्टर स्टेट टेबिल टेनिस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली उ०प्र०टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में 29 दिसम्बर, 2023 से 06 जनवरी, 2024 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। विशेष प्रशिक्षण शिविर में 22 बालक एवं 19 बालिका प्रतिभाग कर रहे है।
विशेष प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन के मुख्य अतिथि संजीव पाठक, अध्यक्ष उ०प्र०टेबल टेनिस एसोसिएसन को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीड़ाधिकारी ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया तथा विशेष अतिथि डा. हरि सिंह यादव, अध्यक्ष आगरा जिला ओलम्पिक संघ एवं राहुल पालीवाल, सचिव, आगरा जिला ओलम्पिक संघ, धर्मेन्द्र नरायन, उपायुक्त आबकारी विभाग को भी बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर सौरभ पौद्दार, पराग अग्रवाल, इबादुर रहमान, विक्रम सिंह, अवनीश यादव आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहें।