आगरा, 1 जुलाई। मथुरा में मुंडिया पूर्णिमा मेला 05.07.2025 से 12.07.2025 तक आयोजन के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा अधिकारियो के साथ मंडल कार्यालय में बैठक की गई। जिसमे मेले को लेकर विभिन्न बिंदुओं जेसे यात्रियों की निर्बाध, सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गयी | मथुरा जंक्शन व गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए श्रद्धालुओं/ यात्रियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी l द्वितीय प्रवेश द्वार (मालगोदाम की ओर) तथा तृतीय प्रवेश द्वार (धौली प्याऊ) की ओर यात्री शेड की व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए की गई है। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय प्रवेश द्वार पर मेला यात्री 18 बुकिंग टिकट काउंटर तथा अतिरिक्त पूछताछ काउंटर खोले जायेंगे, जिससे भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके | सभी प्रवेश द्वारों पर यात्रियों के मार्गदर्शन, गुमशुदा सूचना, टिकट, भीड़ नियंत्रण हेतु स्टेशन पर हेल्प डेस्क/इनफॉर्मेशन बूथ कार्यरत रहेंगे ।
मथुरा जंक्शन स्टेशन पर राउंड द क्लॉक चिकित्सा शिविर, प्राथमिक उपचार सहायता तथा किसी भी आपात स्थिति के लिए 24×7 एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं अन्य संसाधन उपलब्ध होंगे ताकि श्रद्धालुओं को कोई आपात स्थिति नहीं हो । मथुरा जंक्शन स्टेशन पर समर्पित खोया-पाया केंद्र (खोया-पाया बूथ) की व्यवस्था की जाएगी | मथुरा जंक्शन स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों पर आसपास साफ़ – सफाई पर नियंत्रण के लिए पर्याप्त मोबाइल शौचालय वैन की व्यवस्था की गयी है | मथुरा जंक्शन, भूतेश्वर तथा गोवर्धन में प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, रास्तों पर अतिरिक्त सफाईकर्मी नियुक्त किए गए हैं, कचरा प्रबंधन के लिए पर्याप्त डस्टबिन और कचरा संग्रहण की व्यवस्था की गई है। ताकि भीड़-भाड़ में भी सफाई बनी रहे ।