होली पर्व के अवसर पर आगरा मंडल द्वारा की गई विशेष तैयारियां

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 24 मार्च। आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गनिर्देशन में होली पर्व के अवसर पर आगरा मण्डल की टीम द्वारा रेल यात्रियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम मे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, आगरा अमन वर्मा के दिशा निर्देशन में वाणिज्य विभाग आगरा मण्डल द्वारा होली पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारियां की गई है। सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन निदेशक, स्टेशन प्रबन्धक/अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक तथा मुख्य टिकट निरीक्षकों को स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए सतर्क निगरानी रखने तथा यात्रियों को सुगमता पूर्वक यात्री गाड़ियों में बैठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है और पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गयी है।

यात्रियों की सुगम यात्रा और समस्याओं के त्वरित निदान और निगरानी के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारीयों को नामित किया गया। होली पर्व पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए मंडल के प्रमुख स्टेशनों आगरा छावनी ,मथुरा जं ., आगरा किला पर अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू किया गया हैं। इसके अतिरिक्त बुकिंग पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है की वे त्यौहार के दौरान भीड़ पर सतर्क निगरानी रखें तथा भीड़ होने तुरंत त्वरित रूप से अतरिक्त काउंटर खुलवाकर भीड़ को नियंत्रित करें। खंड के वाणिज्य निरीक्षकों एवं बुकिंग पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है की होली त्योहार को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की भीड़ का आंकलन करें तथा आवश्यकतानुसार उपलब्ध सभी कर्मचारियों से काउंटर खुलवाना सुनिश्चित करें। प्रमुख स्टेशनो पर उपलब्ध सभी एटीवीएम चालू रखने तथा सभी फैसीलिटेटर ड्यूटी पर रोटेशन में रखे जाने का निर्देश दिया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों तथा गाड़ियों मे खान-पान की अतिरिक्त उपल्ब्धता, गाड़ियों के कोचों तथा स्टेशनों पर साफ सफाई, स्टेशनों पर गाड़ियों एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं का उद्घोषणा प्रणाली से प्रसारण, स्पेशल गाड़ियों के संचालन सबन्धित सूचना अखबारो मे प्रसारित, सूचना बोर्ड पर सभी यात्री गाड़ियों की नियमित रूप से अपडेट करने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए है। होली त्योहार मे गाड़ियों मे खतरनाक, विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थों की कोचो मे परिवहन को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। गाड़ियों के सामान्य डिब्बों मे यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं रेलवे सुरक्षा बलों की उप्लब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। स्टेशनों पर उपलब्ध सभी यात्री सुविधाओ को सभी विभागों से समन्वय कर सही रूप से संचालित रखने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त वेटिंग रूम तथा शौचालयों की नियमित सफाई, व्हील चेयर की उपलब्धता पर विशेष निगरानी रखा जाना निर्देशित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *