आगरा। मंडल में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की व्यापक जाँच, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा समाज में पोषण और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को बढ़ावा देना है ।इसी क्रम में आज दिनांक 25.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देशन में व मुख्य चिकत्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर प्रसाद के मार्गदर्शन में मंडल रेलवे हॉस्पिटल , आगरा कैंट में “निक्षय मित्र अभियान” के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टी.बी. (क्षयरोग) से पीड़ित रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया तथा रोग के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी टी.बी. रोगियों को “पोषण आहार पोटली” वितरित की गईं। इसमें प्रोटीन, विटामिन और ऊर्जा से भरपूर खाद्य सामग्री शामिल थी, जिससे रोगियों को उपचार के दौरान आवश्यक पोषण मिल सके। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों ने टी.बी. रोग की रोकथाम, समय पर दवा सेवन एवं जीवनशैली में सुधार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, डायरेक्टली ऑब्जर्व्ड ट्रीटमेंट, शॉर्ट-कोर्स (DOTS) के माध्यम से रोगियों को निरंतर निगरानी और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शिविर में बड़ी संख्या में महिला एवं उनके परिजनों ने भाग लेकर इस पहल का लाभ उठाया। इस आयोजन का उद्देश्य टी.बी. रोगियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना, उन्हें मानसिक एवं सामाजिक सहयोग प्रदान करना तथा “टी.बी. मुक्त भारत” के लक्ष्य की दिशा में सार्थक योगदान देना है एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं कल्याण को प्राथमिकता देना और उनके माध्यम से परिवारों को सशक्त बनाना रहा एवं विशेष रूप से मातृ स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महिला लाभार्थियों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यह पहल आगरा मंडल की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत महिला स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाकर परिवार एवं समाज को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही यह अभियान एक स्वस्थ, पोषित एवं मजबूत राष्ट्र के निर्माण की दिशा में मंडल की दृढ़ निष्ठा को भी पुष्ट करता है।यह अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” की अवधारणा को साकार करने और समाज व राष्ट्र की प्रगति में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी श्री राजीव चुघ एवं मंडल के कर्मचारी उपस्थित रहे |
इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 26.09.2025 को रेलवे एवं सम्बद्ध विद्यालयों के सहयोग से एक विशेष जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।