फतेहपुर सीकरी स्टेशन का सघन निरीक्षण: संरक्षा और विकास पर विशेष जोर

Press Release उत्तर प्रदेश

मंडल रेल प्रबंधक  तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा स्टेशन सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की समीक्षा

आगरा, 6 मार्च।  मंडल रेल प्रबंधक  तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा आज फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण का उद्देश्य संरक्षा तथा अवसंरचनात्मक विकास का जायजा लेना रहा । इस दौरान उनके द्वारा फतेहपुर सीकरी स्टेशन पर  कार्य के अतिरिक्त अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे शेष कार्यों का सघन निरीक्षण किया गया और शेष कार्यों को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करना रहा । इस  दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों के बारे में सभी शाखाधिकारियों से चर्चा करते हुए समीक्षा की ।

इसके उपरांत फतेहपुर सीकरी- आगरा कैंट के मध्य विंडो ट्रेलिंग  निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा्लेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का चलती हुई गाड़ी से निरीक्षण किया । उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ, राइडिंग गुणवत्ता  विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएमएस (औसिलेशन  मोनिटरिंग सिस्टम) विवरण, ओएचई की स्थि‍ति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, पटरी के आस पास स्क्रैप की स्थिति, साफ़-सफाई, वायरिंग या लूज़ इंस्टालेशन के साथ-साथ उक्त खंड में चल रहे  कार्यों का पिछली खिड़की से जायजा लिया ।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक (जीएसयू)  एम पी सिंह, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (जीएसयू) योगेश मित्तल, उप मुख्य इंजीनियर  (जीएसयू)  होतम सिंह, उप मुख्य विद्युत इंजिनीयर (जीएसयू)  चंद्र प्रकाश,वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर समन्वय  सुबोध राजपूत,वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर द्वितीय  तुषार बंसल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर समन्वय  आर के बघेला,मंडल वाणिज्य प्रबंधक  बी एस चौहान, मंडल परिचालन प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव व अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *