जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी तथा ग्रामीण) एवं संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न।
27 जून तक माइक्रो प्लान दें संबंधित विभाग, 01 जुलाई को सभी स्कूल कॉलेजों में दिलाई जाएगी शपथ, यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के स्थानीय प्रतिनिधियों को भी एक्टिविटी व माइक्रो प्लान से कराएं अवगत,
एमओआईसी, आशा, एएनएम, हेल्थ सुपरवाइजर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आंगनवाड़ी, नगर निगम, नगरीय निकायों के ईओ आदि सभी के द्वारा बनाये गये माइक्रो प्लान की, की जाए प्रभावी मॉनिटरिंग
आगरा-23.06.2025/आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान व जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी व ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एएनएम आंगनबाड़ी का समय से ओरिएंटेशन कर लिया जाए, जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की समस्त विभागों को 27 जून तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना को उपलब्ध करा देना है कार्य योजना के अनुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधित सभी गतिविधियों का संचालन किया जाना है, 01 जुलाई को सभी कार्यों एवं विद्यालयों में संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित शपथ ग्रहण का आयोजन करना है संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार एवं अंतिम रिपोर्ट 5 अगस्त तक राज्य मुख्यालय को प्रेषित करना है।
अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों का सुपरविजन एवं मॉनिटरिंग विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाना है जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि सभी एसीएमओ, सीएमओ को क्षेत्र निर्धारित कर संचारी और टीका करण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कराई जाए।
अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों का सुपरविजन एवं मॉनिटरिंग विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाना है जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि सभी एसीएमओ, सीएमओ को क्षेत्र निर्धारित कर संचारी और टीका करण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कराई जाए। वित्तीय कार्य योजना वर्ष 2025-26 की विभिन्न बिंदुओं की वित्तीय स्वीकृति हेतु 11 अनुमोदन प्रस्ताव रखे गए, अनुमोदन प्रस्ताव के बिंदुओं पर चर्चा उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया मानदेय एवं वेतन के अतिरिक्त अन्य मदो पर अनुमोदन के लिए अगले सप्ताह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन पुनः किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सीएचसी, पीएचसी पर सभी चिकित्सकों के नाम एवं मोबाइल नंबर लिखवा दिए जाएं, जिससे जन सामान्य को परेशानी का सामना न करना पड़े तथा चिकित्सक अपने रोस्टर के अनुसार उपलब्ध रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, पीओ नगरीय टीकाकरण नितिन खन्ना एवं यूनिसेफ के श्री अरविन्द शर्मा, डब्ल्यूएचओ से डा0 महिमा सहित सभी एमओआईसी व सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।