यमुना घाटों पर चलाया विशेष सफाई अभियान

Press Release उत्तर प्रदेश

—- एक ही दिन में शहर के 5000 स्थान पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
—- शहर के सभी 100 वार्डों में किया गया वृक्षारोपण
—–हर वार्ड में लगाए गए 10-10 पौधे

आगरा। सतत 155 घंटे के स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को शहर के 5000 स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।यमुना घाटों की सफाई के साथ-साथ शहर के सभी 100 वार्डों में एक पेड़ मां के नाम के तहत दस दस पौधे लगाए गए। साथ रेड व ब्लैक स्पॉट पर नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान मलिन बस्तियों में जाकर निगम कर्मियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए स्थानीय लोगों के साथ साफ सफाई की।
सुबह से शुरु हुए अभियान यमुना के हाथीघाट,बल्केश्वर घाट, कैलाश घाट समेत नगर क्षेत्र में स्थित यमुना के सभी घाटों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसमें नगर निगम के सभी जेडएसओ, सीएसएफआई, एसएफआई के संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी के स्वयं सेवकों ने भाग लेकर श्रमदान किया। वार्ड स्थित मलिन बस्तियों में स्थानीय लोगों के सहयोग से सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था कराई गयी। पुराने कूड़े के प्वाइंटों को खत्म कर वहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया शहर के हर वार्ड में स्थित दो स्कूलों में स्वच्छता को लेकर कार्यशालाओं और संवाद का आयोजन कर स्वच्छता पर चर्चा कराकर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।इस दौरान बताया कि गया कि अपने शहर को साफ और सुंदर बनाये रखने के लिए सफाई का क्या महत्व है। गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण के विषय में जानकारी दी गई। मानव श्रंखला बनाकर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। सभी से अपील की गई कि वे रोजाना एक घंटा श्रमदान अवश्य करें। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में स्वच्छता संदेशों से ओतप्रोत झंडे व बैनर लिए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *