12 ट्रैक्टर मलवा और सिल्ट उठवाई गयी, दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने अभियान में लिया भाग
आगरा। नगर निगम प्रशासन की ओर से शुक्रवार को कोठी मीना बाजार से लेकर सिरकी मंडी होते हुए जयपुर हाउस लोहामंडी थाने तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान रोड के बीच बने डिवायडर और नालियों पर अतिक्रमण हटाये जाने के साथ सफाई भी कराई गयी।
अभियान का नेतृत्व कर रहे एस एफ आई संजीव यादव ने बताया कि विगत दिनों नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस रुट का दौरा कर सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने के निर्देश दिये थे। उसी क्रम में आज अभियान चलाकर सफाई कराई गयी। सुबह सात से दोपहर दो बजे चले इस अभियान के दौरान 12 ट्रक मलवा हटाया गया जबकि इसमें दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके अलावा इस रुट पर नालियों पर पटियां आदि रखकर किये गये अतिकमण भी हटवाते हुए नालियों की सफाई व सिल्ट उठान का कार्य भी साथ साथ कराया गया। सफाई के उपरांत एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया।