आगरा, 5 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश एवं माननीय विवेक संगल, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के निदेशानुसार आज जिला कारागार, आगरा का निरीक्षण डॉक्टर दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक, जिला कारागार, आगरा, जेलर बीके सिंह तथा डिप्टी जेलर उपस्थित रहे। अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा सर्वप्रथम महिला बैरिक का निरीक्षण किया गया। महिला बैरिक के पाकशाला, चिकित्सा वार्ड तथा बच्चों के लिए बनाये जा रहे कारागार में पार्क का भी निरीक्षण किया गया। उपस्थित निरुद्ध महिला बंदियो से निशुल्क अधिवक्ता व अन्य समस्याओं की जानकारी दी गई तो किसी ने भी कोई भी समस्या से अवगत नहीं कराया। फिर भी अधीक्षक जिला कारागार आगरा को निर्देशित किया गया कि समुचित चिकित्सीय उपचार, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें तथा जिन बंदियो के पास मुकदमा एवं जेल अपील तैयार किए जाने हेतु अधिवक्ता नहीं है उनके प्रार्थना पत्र तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा महिला बैरिक में विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से निरुद्ध महिला बंदियो महिलाओं के विधिक अधिकार व शिक्षा का अधिकार एवम अन्य विधिक अधिकारों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।