जल्द ही डलावघर मुक्त नजर आयेगी ताजनगरी

Press Release उत्तर प्रदेश
ताजगंज के तांगा स्टैंड पर डलावघर समाप्त करने के बाद किया गया सौंदर्यीकरण

आगरा, 29 जनवरी। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के नेतृत्व और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में ताजनगरी को डलावघर मुक्त करने को लिया गया संकल्प जल्द पूरा होने जा रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़ा डालने के लिए बनाये गये 197 डलावघरों में अधिकांश को समाप्त कर दिया गया है। तीन डलावघरों को बुधवार को समाप्त कर दिया गया जबकि शेष सात डलावघरों को इसी सप्ताह के अंत तक तोड़कर समाप्त कर दिया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नगर निगम की टीम ने मंगलवार को दरगइया ईदगाह,तेलीपाड़ा ताजगंज और किदवई तिराहे पर चल रहे डलावघर को समाप्त कर ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा मोहनगढ़,धूलियागंज,नगला महादेव टेढी बगिया, नरायच पश्चिम, दीवानी मोहल्ला,खातीपाड़ा लोहामंडी और पुल छिंगामोदी के पास स्थित डलावघर को भी इसी सप्ताह करने के उपरांत यहां पर किये पक्के निर्माण को तोड़ कर शीघ्र ही सौंदर्यीकरण का कार्य शुरु कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि डलावघरों को तोड़कर खाली हुई भूमि पर 11 पोर्टेबल कंपेक्टर ट्रांसफर स्टेशन, चार स्टेशनरी, एक एफसीटीएस और चार ट्रांसफर स्टेशनों को निर्माण कराया गया है। डलावघरों के समाप्त होने के बाद रिक्त भूमि पर नगर निगम सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। चारों ओर बाउंड्रीवाल कर यहां पर वॉल पेंटिंग कराने के साथ ही लोगों के बैठने के लिए बैंच आदि डलवाई जा रही हैं। जगह की उपलब्धता होने पर ग्रीनरी विकसित की जा रही है।

—वेस्ट टू वंडर से बनी आकृतियों को भी लगाया जा रहा—

डलावघरों के समाप्त होने के बाद इन स्थानों पर वेस्ट टू वंडर के तहत बनाई जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों आदि के अलावा विभिन्न प्रकार की आकर्षक आकृतियों के साथ ही रात में यहां पर लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *