जम्मूतवी स्टेशन के री-डवलपमेंट एवं यार्ड कनेक्शन एनआई कार्य के कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त किया

Press Release दिल्ली/ NCR

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की उत्तरी रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के री-डवलपमेंट एवं यार्ड कनेक्शन एनआई कार्य के कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट एवं रेगुलेट किया जा रहा है जिसका विवरण निम्नवत है-

  1. गाडियों का निरस्तीकरण
क्र.सं. गाड़ी संख्या से -तक निरस्त अवधि  
1 20985 कोटा –शहीद कप्तान तुषार महाजन 08.01.25
2 20986 शहीद कप्तान तुषार महाजन-कोटा 09.01.25
3 22941 इंदौर – शहीद कप्तान तुषार महाजन 13.01.25
4 22942 शहीद कप्तान तुषार महाजन-इंदौर 15.01.25
5 20847 दुर्ग – शहीद कप्तान तुषार महाजन 08.01.25
6 20848 शहीद कप्तान तुषार महाजन-दुर्ग 10.01.25
7 12549 दुर्ग – शहीद कप्तान तुषार महाजन 07.01.25
8 12550 शहीद कप्तान तुषार महाजन-दुर्ग 09.01.25
9 19803 कोटा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा 11.01.25
10 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कोटा 12.01.25

 

2 .  रीशेड्युलिंग

क्र. सं गाड़ी सं स्टेशन से – स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से रीशेड्युलिंग स्टेशन
1 11078 जम्मू तवी – पुणे जं. 08.01.25 जम्मू तवी 180 मिनट

 

  1. शोर्ट टर्मिनेशन
क्र. सं गाड़ी सं स्टेशन से – स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से शोर्ट टर्मिनेट
1 11077 पुणे जं.  – जम्मू तवी 06.01.25 से 12.01.25 विजयपुर जम्मू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *