आगरा, 7 जून। डिफेंस कॉलोनी यूथ वेल्फेयर सोसाइटी आगरा द्वारा प्रथम DPL अंडर 15 लीग कम नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।जिसमें कुल 12 टीम बालकों की और एक टीम गर्ल्स ने प्रतिभाग किया ।इस टूर्नामेंट का उद्घाटन उद्घाटन आर्मी के कर्नल अरूप चक्रवर्ती ने किया। जो कि इस वक़्त आर्मी में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं और हाल ही में भारत सरकार द्वारा इन्हें गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दूसरे मैच इसका उद्घाटन वार्ड नंबर 64 के पार्षद डॉक्टर लाल सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया।
आज का पहला मैच सोहल अकादमी वर्सेस आगरा टाइटन के बीच खेला गया ।सोहल एकाडमी ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करके अपनी टीम के लिए 157/4 बनाए और आगरा टाइटल की टीम 79/5 ऑल टाइम आउट हो गई। इसमें सोहल अकादमी 78 रन से विजयी रही ।मैन ऑफ़ द मैच अंश कुमार रहे। उन्हें पुरस्कार श्री कप्तान सिंह द्वारा दिया गया। एवं दूसरा मैच फ़ीयरलेस फाइटर एवं चैंपियन सुपर किंग्स (CKS)के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर फ़ीयरलेस फाइटर्स 38 /5 रन बनाकर आउट हो गई । चैम्पियन सुपर किंग ने बिना कोई विकेट खोए 39 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। इसमें मैन ऑफ़ द मैच चैंपियन सुपर किंग्स के आदित्य यादव को कैप्टन राकेश शर्मा द्वारा दिया गया ।आज इस मैच के अंपायर शशांक एवं सत्य और स्कोरर भुवनेश्वर रहे।
डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रथम BPL टूर्नामेंट मैं क्षेत्र के सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। सोसाइटी ने निर्णय लिया है कि वह इस टूर्नामेंट का हर साल आयोजन किया जाएगा। इस मौक़े पर सोसाइटी के आदर्श भोगर, राजीव सोई ,बंटी यादव, नीरज ग़ौर ,सनी उपाध्याय ,दविंदर चौहान ,विनय यादव , कमल सिंह , राजू चौहान ,अजय त्यागी , हरपाल सिंह, ज्ञानेन्द्र यादव,शिव सिंह परमार,बबलू पचौरी, हरवीर चौधरी, देवेंद्र शर्मा, संतोष मामा , प्रदीप दूबे ,राकेश बिस्ट, अमित दीक्षित, मोहित शर्मा , देवेश यादव ,देवेंद्र नेगी, नीरज नगर, सौरभ उपाध्याय , कृष्ण मुरारी, महेश चंद, आदि उपस्थित रहे ।कल के मैच सुबह छह बजे से प्रारंभ होंगे।