आगरा। अपने विवाह की 25वीं सालगिरह मनाना एक जोड़े की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह भव्य अवसर प्यार, खुशी और साथ की एक साझा यात्रा का प्रतीक है – जो सालों पहले ली गई स्थायी प्रतिज्ञा का प्रमाण है।
दूसरे शब्दों में कहें तो शादी करना तो बेहद आसान है मगर उसे निभाना उतना ही मुश्किल। यही वजह है कि 25 साल की यात्रा के लिए धैर्य, त्याग और समझौता की आवश्यकता होती है, जिसे सभी को संजोना और सराहा जाना चाहिए। यह साबित करता है कि एक दंपति जिसने अपने वैवाहिक जीवन के 25 वर्ष पूरे किए हैं, उस पर सिर्फ भगवान का आशीर्वाद है बल्कि दोनों की समझ भी उच्च कोटि की है। इसी तरह के एक समाजसेवी और व्यवसायी कमल छाबड़िया ने अपनी धर्मपत्नी सुनीता छाबड़िया के साथ अपने वैवाहिक जीवन के 25 वर्ष पूरे किए। गुरुवार को गुरु का ताल सिकंदरा के नजदीक स्थित एस्केप रूफ टॉप पर कमल छाबड़िया और सुनीता छाबड़िया की 25वीं मैरिज एनिवर्सरी धूमधाम से मनाई गई। शहर के तमाम गणमान्य लोग, दोनों के परिजन और मित्रगण मौजूद रहे। सभी ने दोनों को उनके वैवाहिक जीवन कि आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और दीर्घायु की कामना की।