एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा ने एक और जटिल सर्जरी से बचाई जिंदगी

Health उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 18 दिसंबर। एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा ने एक और जटिल सर्जरी से बचाई जिंदगी। 55 वर्षीय नरेंद्र पाल सिंह, फिरोजाबाद निवासी, पेशे से चूड़ियों का काम करते हैं। एक भयानक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी छाती पर ऑटो गिरने से सभी बाईं पसलियां कई जगह से टूट गईं। टूटी हुई हड्डियों के टुकड़े फेफड़ों में घुस गए। जिससे फेफड़ों में खून भर गया और उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई। वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए उनका ऑक्सीजन स्तर लगातार गिरता जा रहा था।

एसएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन डॉ. सुशील सिंघल और उनकी विशेषज्ञ टीम ने बिना समय गंवाए आपातकालीन सर्जरी का निर्णय लिया। इस 4 घंटे की जटिल सर्जरी में मरीज के फेफड़ों की मरम्मत की गई और सभी टूटी हुई पसलियों की प्लेटिंग कर मरीज को नई जिंदगी दी गई।

कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. सुशील सिंघल ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज को एक दिन आईसीयू में निगरानी में रखा गया और 14 दिनों की गहन देखभाल के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिया गया। आज, नरेंद्र पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और सामान्य जीवन की ओर बढ़ रहे हैं।

उत्तर भारत में दुर्लभ जीवनरक्षक सर्जरी: यह जटिल सर्जरी उत्तर भारत में बहुत कम देखी जाती है क्योंकि विशेषज्ञता और जागरूकता की कमी के कारण कई मरीज समय पर सही इलाज नहीं करा पाते और अपनी जान गंवा देते हैं। SN मेडिकल कॉलेज, आगरा ने इस सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर यह साबित किया है कि सही समय पर किया गया इलाज किसी भी जीवन को बचा सकता है।

सर्जरी टीम: डॉ. सुशील सिंघल (कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन), डॉ. यशवर्धन, डॉ. आकाश, डॉ. ज़फर
एनेस्थीसिया टीम: डॉ. अर्चना, डॉ. अतीहर्ष (क्रिटिकल केयर), डॉ. कृष्णा, डॉ. श्रेयस
स्टाफ: मोनू, सचिन। इस पूरी सर्जरी में सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. प्रशांत लवानिया का बड़ा सहयोग रहा।

SN मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि, ‘SN मेडिकल कॉलेज में सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा जटिल से जटिल सर्जरी अब आगरा में सफलता के साथ की जा रही है, जिससे आगरा और आसपास के लोगों को दिल्ली या जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *