—– पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के बीच फंसे श्वान को 02 घंटे की मशक्कत के बाद नगर निगम टीम द्वारासुरक्षित निकाला गया
—- हाई वोल्टेज खतरे को देखते हुए मेट्रो सेवाएं और बिजली आपूर्ति की गईं बंद
आगरा। शहर के पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन पर आज सुबह एक श्वान मेट्रो ट्रैक की दोनों पटरियों के बीच फंस गया। हाई वोल्टेज विद्युत लाइन सक्रिय होने के चलते मेट्रो रेल का संचालन रोक दिया गया। घटना की सूचना मेट्रो स्टेशन कर्मचारियों और स्थानीय यात्रियों द्वारा मिलने के बाद तुरंत नगर निगम की डॉग रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते को सुरक्षित मेट्रो लाइन से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद ही मेट्रो का संचालन विद्युत रूप से शुरू हो सका।
यह संबंध में जानकारी दिखाइए पशु कल्याण अधिकारी नगर निगम डॉ अजय कुमार ने बताया कि कुत्ता एक बेहद तंग और गहराई वाले हिस्से में फंसा हुआ था, जो मेट्रो ट्रैक के नीचे आता है। सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि उस स्थान पर हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक करंट चालू था, जिससे रेस्क्यू टीम के लिए भी जान का खतरा बना हुआ था।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मेट्रो प्रशासन ने तुरंत ट्रैक की बिजली आपूर्ति को बंद किया और पूरे रूट की मेट्रो सेवा को अस्थायी रूप से रोक दी गई । मेट्रो के अचानक बीच रास्ते में रुकने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी।हालांकि बाद में इस बात की जानकारी। होने पर उन्होंने राहत की सांस ली।
—-दो घंटे तक चला ऑपरेशन, डरा-सहमा था जानवर—-
रेस्क्यू टीम के नेतृत्व में करीब दो घंटे तक ऑपरेशन चला। कुत्ता डरा हुआ था, और लगातार कांप रहा था। अत्यंत सावधानी से टीम ने लोहे के ट्रैक और पटरियों के बीच पहुंच कर उसे बाहर निकाला।
पशु कल्याण अधिकारी के अनुसार
उन्हें सुबह 7 बजे सूचना मिली कि एक पिल्ला रेलवे ट्रैक के बीच फंसा है। जैसे ही स्थिति का जायज़ा लिया तो समझ आ गया कि यह मामला बेहद नाज़ुक है। हमारी पहली प्राथमिकता थी कि विद्युत आपूर्ति रोकी जाए, ताकि जानवर और हमारी टीम दोनों सुरक्षित रहें। मेट्रो प्रशासन ने बिना देरी किए हमारी मदद की। लगभग दो घंटे की मेहनत और धैर्य के बाद हमने कुत्ते को सुरक्षित निकाल लिया। अब वह पूरी तरह सुरक्षित है और पशु चिकित्सक की निगरानी में है।