आगरा, 17 दिसंबर। विद्यालय के मीडिया प्रभारी हैप्पी शर्मा ने बताया सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज मे सिंगिंग कंप्टीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता और विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ 10 सिंगर को फाईनल में प्रवेश दिया गया। इसके पश्चात फाइनल में प्रतियोगिता के विनर किंजल, द्वितीय स्थान एकाग्र सिंह और तृतीय स्थान पर पर्मिता रही ।सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, उप प्रधानाचार्य फादर निरंजन, फादर पौलुस ने ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन जुड नदार, प्रतिश मशीह,पतरस एन्थोनी,रुपाली शर्मा , धीरज सिंह, यमन दरलामी, अर्जुन, एमली, शेलेश ने किया अंत में प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने सभी विजेताओं को बधाई दी और शुभकामनाएं दी।