पूज्य सिंधी जनरल पंचायत केदार नगर द्वारा सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया कार्यक्रम, दो हजार से अधिक लोगों ने लिया भाग
आगरा, 11 अप्रैल। सिंधी समाज के लोग घर में बोलते वक्त सिंधी भाषा का प्रयोग करें। जिससे आने वाली पीढ़ी में सिंधी भाषा जिन्दा रहे। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत केदार नगर द्वारा सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में सिंधियत जी सुहिंणी शाम का आयोजन उत्साह व उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा सिंधी भाषा को प्रोत्साहित करने पर विचार विमर्श व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम कथा वाचक अरविन्द जी महाराज, सोमनाथ धाम के योगी रुद्रनाथ ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर भगवान झूलेलाल के खूब जयकारे लगे। मुख्य अतिथि सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, विशिष्ठ अतिथि संत श्री गुरमुखदास जी उदासीन, दीदी भगवन्ती साजनानी, श्रीमती चेतनादेवी, ममता बूलचंदानी व अन्य अतिथियों का स्वागत पंचायत व कार्यक्रम के अध्यक्ष ईश्वरदास बूलचन्दानी ने किया। इंटरनेशनल म्यूजिकल सिंधी ग्रुप भोपाल के सुनील सत्संगी, सुमित खटवानी, प्रिया ज्ञानचंदानी, बल्लू हास्य कलाकार आदि ने मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेश दोदवानी, वासुदेव आडवानी, भोजराज लालवानी, लालचंद मोटवानी, नारायणदास पारवानी, कीमतराम राजवानी, शीतलराज, प्रतापराय, पार्षद उमेश पेरवानी, श्याम भोजवानी, के लाल त्रिलोकानी, शोभी भाई, भगवान आवतानी, प्रदीप वनवारी, भीम सचदेवा, नानकचंद आयतवानी, पिंकू, अनूप भोजवानी, रमेश मोटवानी, कन्हैया चावलानी, तुलजाराम, जे पी धर्मानी, मनोज नोतनानी, हरीश टहलयानी, सुन्दर चेतवानी, तरुण खेमानी, कन्हैया सोनी, नरेश लखवानी आदि उपस्थित रहे।