सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में तय की गई जिम्मेदारी, मेले का विशेष आकर्षण रहेंगे सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम
आगरा। सिंधी समाज बड़ा आयोजन करने जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोठी मीना बाजार में यह कार्यक्रम होगा। सिंधी सेंट्रल पंचायत ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में सिंधी मेले के लिए जिम्मेदारियों को अंतिम रूप दिया गया। तय किया गया कि 16 अक्टूबर को कोठी मीना बाजार में मेला लगेगा। सिंधी संस्कृति के कार्यक्रम होंगे।
बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य सरक्षक जीवत राम करीरा, गागन दास रमानी, घनश्याम दास देवनानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, परमानन्द आतवानी, जयराम दास होतचंदानी, राज कोठरी, नंदलाल आयलानी, जगदीश डोडानी, राज कुमार गुरनानी, अमृत मखीजा, रोहित आयलानी, सुशील नोतनानी, दौलत खुबनानी, लक्ष्मण गोकलानी, अशोक पारवानी, भजनलाल प्रधान, जय प्रकाश केशवानी, अशोक चावला, नरेश देवनानी, आदि मौजूद रहे।