ठहरने और भोजन की व्यवस्था होगी नि:शुल्क, घाट अमरपुरा में होगा ज्योति विसर्जन कार्यक्रम
आगरा, 16 मई । भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में सिंधी सेंट्रल पंचायत बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा पर बसों द्वारा हरिद्वार ले जाएगी। यात्रा बिल्कुल नि:शुल्क रहेगी। हरिद्वार में ठहरने से लेकर भोजन की व्यवस्था पंयायत ही करेगी। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में निर्णय लिया गया। जिसमें बुजुर्गों के लिए बस का किराया, हरिद्वार में ठहरने व भोजन की व्यवस्था का संपूर्ण खर्च सेंट्रल पंचायत द्वारा वहन किया जाएगा। यात्रा जुलाई माह में संपन्न होगी। इस हेतु आगरा महानगर की सिंधी सेंट्रल पंचायत से जुड़ी हुई पंचायतों से इस यात्रा के इच्छुक तीर्थयात्रियों के नाम मांगे गए हैं। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार बुजुर्गों (पुरूष और महिलाएं) के नाम चयनित कर सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी के पास मई माह तक प्रेषित किए जा सकते हैं। बैठक में यह भी कहा गया है कि हरिद्वार में बहराणा स्वामी लीलाशाह धर्मशाला से बहराणा ज्योति विसर्जन यात्रा भी निकाली जाएगी और घाट अमरपुरा पर ज्योति विसर्जन का कार्यक्रम होगा।
बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी,जगदीश डोडानी, अशोक कोड़वानी, मथुरा से सुनील पंजवानी,आदि मौजूद रहे।