बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार ले जाएगी सिंधी सेंट्रल पंचायत

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार ले जाएगी। यह यात्रा बिल्कुल नि:शुल्क रहेगी और हरिद्वार में ठहरने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था पंचायत ही करेगी। बुजुर्गों को बसों से हरिद्वार ले जाया जाएगा। भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में सेंट्रल पंचायत की बैठक में यह निर्णय किया गया। वृध्दजनों को यात्रा कराने की योजना बनाई गई। बस का किराया, हरिद्वार में ठहरने व भोजन की व्यवस्था का संपूर्ण खर्च सेंट्रल पंचायत द्वारा वहन किया जाएगा। यह यात्रा जून माह में संपन्न होगी। इस हेतु आगरा महानगर की सिंधी सेंट्रल पंचायत से जुड़ी हुई पंचायतों से इस यात्रा के इच्छुक तीर्थयात्रियों के नाम मांगे गए हैं। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार बुजुर्गों (पुरूष और महिलाएं) के नाम चयनित कर सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी के पास 15 मई तक प्रेषित किए जा सकते हैं।
बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गागन दास रामानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी, महामंत्री परमानंद आतवानी, कोषाध्यक्ष जयरामदास होतचंदानी मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी आदि मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि हरिद्वार में बहराणा स्वामी लीलाशाह धर्मशाला से बहराणा ज्योति विसर्जन यात्रा भी निकाली जाएगी और घाट अमरपुरा पर ज्योति विसर्जन का कार्यक्रम होगा।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी घनश्याम दास देवनानी ,परमानंद आतवानी,जयरामदास होतचंदानी,सूर्य प्रकाश ,मीडिया प्रभारी मेघराज दियालनी ,नंदलाल अयलानी ,राज कोठारी ,सुशील नोत नानी ,श्याम लाल रंग नानी, किशोर बुधरानी, जगदीश डोडानी ,राजू खेमानी, अशोक परवानी ,अशोक कोडवानी ,भजनलाल प्रधान , अमृत मखीजा, राजकुमार गुरनानी ,अशोक चावला, अशोक गोकानी, रोहित अयलानि, कन्हैया सोनी ,उमेश परवानी ,मुरली मनमानी ,जतिन ललवानी,कमल जुमानी ,मेघराज शर्मा ,और जितेंद्र पमनानी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *