आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जलभराव रोकने को मानसून से पूर्व नगर निगम शहर के नालों की तलीझाड़ सफाई के निर्देश दिये हैं। नालों की सफाई के लिए मशीनरी के साथ ही सफाई कर्मचारियों की फौज मैदान में उतार दी गई है। नालों से निकली सिल्ट उठान के लिए निगम ने शनिवार से विषेष अभियान छेड़ दिया है। ये अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। सिल्ट को उठाने के लिए दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर, जेसीबी, रोबोट,टिपर, लोडर आदि मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।
निगम की ओर से शनिवार सुबह से शहर के विभिन्न जगह पर नालों से निकाली गई सिल्ट को उठाने के लिए अभियान शुरु किया। नगर के चारों जोन ताजंगज, छत्ता, लोहामंडी और हरीपर्वत में मशीनों के साथ निगम के कर्मचारी पहुंच गये थे। छत्ता जोन जमुना पार वार्ड टेढ़ी बगिया सौ फुटा रोड पर एक दर्जन ट्रैक्टर, बेंलनगंज और हरीपर्वत जोन में पालीवाल पार्क से गुजरने वाने नाले के किनारे 15 ट्रैक्टर,¬लोहामंडी जोन के गढ़ी भदौरिया,राजनगर नाला,अहीरपाड़ा में सिल्ट उठाने के लिए पन्द्रह- पन्द्रह ट्रैक्टरों का उपयोग किया गया। इसी प्रकार लोहामंडी जोन के ही रेलवे लाइन रामनगर में सिल्ट उठाने के लिए एक दर्जन ट्रैक्टरों का उपयोग किया गया। ताजगंज क्षेत्र के उर्खरा रोड,देवरी रोड, और राजपुर चंगी क्षेत्र में कावेरी विहार, स्मार्ट सिटी नाला पर आठ ट्रैक्टरों का उपयोग सिल्ट उठान में किया गया। इसी प्रकार से मंटोला नाला छत्ता जोन से 12 और लोहामंडी के छिंगामोदी पुल के पास से आधा दर्जन ट्रेैक्टरों का सिल्ट उठान में उपयोग किया गया। सिल्ट उठान का कार्य सुबह से लेकर शाम तक जारी रहा।
–रविवार को महाअभियान–
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि रविवार को नालों के किनारे से सिल्ट सफाई के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। इसमें नगर निगम के ट्रैक्टर ट्रॉली,जेसीबी, लोडर, रोबोट मशीनों के अलावा अन्य उपकरणों से लगभग एक हजार से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली सिल्ट उठाई जाएगी।उन्होंने लोगों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करें।