आगरा-28.01.2025/अपर जिलाधिकारी (प्रो.) प्रशांत तिवारी ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दिनांक 30/01/2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे 2 मिनट का मौन धारण किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में अवगत कराया है कि जनपद में शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानों, जनता आदि द्वारा दिनांक 30/01/2025 को प्रातः 11:00 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया जायेगा।