आगरा, 12 अक्टूबर। डॉ भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान, स्टेडियम,अयोध्या के अनुसार 15 से 19 अक्तूबर 2024 तक राजकीय इंटर कॉलेज,बरेली में अयोजित होने वाली 68 वीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय अंडर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु महाकवि सूर स्मारक इं का,रुनकता की क्रीडाध्यक्ष श्वेता सिंह चारक को चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु उत्तर प्रदेश की टीम चुनेंगीं।
श्वेता सिंह चारक के चयन पर जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, स्कूल स्टाफ़ की और से प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार लवानियां, प्रेम वीर सिंह,दीप चंद,सुरेश तिवारी,सुनील कुमार,मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा,चौ हरपाल सिंह चाहर,पंकज कश्यप, संजय नेहरू, केपीसिंह यादव, रवि प्रकाश,सौरभ गुप्ता,सौरभ सिंह, दिग्विजय सिंह, रजनेश शर्मा शाहतोष गौतम, राजेश गुप्ता,राम प्रकाश यादव,शिखा झींगरन, ज्योति सोनी,श्वेता चरक, लता चौहान व उपमा सिंह आदि ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।