आगरा, 24 सितंबर। श्री साईं सेवा मित्र मण्डल, आगरा द्वारा आयोजित श्री साईं – गणेश महोत्सव 2023 के छठवे दिवस आज समिति के प्रधान कार्यालय डिफेंस एस्टेट पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व धर्म के महिलाओं एवं युवाओं ने देश के अमन और सौहर्द की प्रार्थना की और रक्तदान किया। शिविर मे कुल 76 यूनिट रक्तदान हुआ। समिति सचिव संजय सत्यदेव ने बताया कि सायंकालीन आरती श्री रामसकल गुर्जर एवं कमल चौधरी द्वारा की गई तथा रात्रिकालीन आरती श्रीमती एवं सुनील गोयल द्वारा की गई।