
जयपुर। पिंक सिटी जयपुर के देव नगर, मुरलीपुरा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा, उल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की मंगल बेला आई, पूरा कथा पंडाल “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंज उठा।
मधुर भजनों और संगीतमय वातावरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव से झूमते नजर आए। माताएं-बहनें सखियों के रूप में सज-धज कर नृत्य करती हुई श्याम सुंदर को रिझाती दिखीं। बाल गोपाल की मनमोहक झांकी ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया।
जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर आयोजन से जुड़े समाजसेवी श्याम भोजवानी ने कहा कि “श्रीकृष्ण जन्मोत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें कर्म, भक्ति और सेवा का संदेश देता है, इस पावन आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले जेठवानी परिवार सभी श्रद्धालुओं एवं सेवाभावी साथियों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
उन्होंने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में संस्कार, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होता है। कार्यक्रम के समापन पर भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण से सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार जेठवानी, योगेश, भरत कुमार, राहुल, राधा किशन, जितेंद्र, विजय, कपिल, शेखर, चंद्रप्रकाश सहित हेमा, नीलम, ज्योति, वर्षा, दीपा, लता, जाया, ऊषा, वीना, लीना, सावित्री, पुष्पा, आशा, सुनीता, भारती, खुशबू, वान्या, ममता, रानी, भावना, वर्षा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
