रामनगर पिनानी में श्री भागवत पुराण कथा का समापन, 4 जून को भंडारा

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आगरा। श्री भागवत पुराण कथा ज्ञान एवं यज्ञ का कार्यक्रम ग्राम रामनगर पिनानी अकोला में आयोजित हुआ। जिसमें परीक्षित चौधरी हरपाल सिंह की चाची श्रीमती राम वती देवी व जगन सिंह चाहर बने हैं। कथावाचक ओमप्रकाश शास्त्री  ने व्यास गद्दी पर विराजमान होकर सातवें व अंतिम दिवस मे सुदामा चरित्र और मित्रता की कथा व परीक्षित मोक्ष की कथा बता सभी श्रोता एवं भक्तजनों का मन मोह लिया । कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से 5:30 तक रहा।  इस प्रकार श्री भागवत कथा ज्ञान का समापन हुआ।  4 जून को भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें प्रसाद वितरण किया जाएगा। आज कार्यक्रम में सर्व श्री चौधरी उदयभान सिंह पूर्व मंत्री,सुशील चाहर, शैलेश चाहर, गजेंद्र सिंह भगत जी, जयदेव सिंह ठेकेदार, भूदेव सिंह नेताजी, सत्यदेव सिंह, हरपाल सिंह चाहर प्रधानाचार्य, नरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, बबली प्रधान जी, अभय, उदय आर्मी, राम लखन, निवास आर्मी मुकेश राम नरेश लोकेंद्र पहलवान बंसी भोला के  अभी छोटेलाल, अमन ,नमन, उदित, बॉबी ,काना ,उत्कर्ष ,आयुष आदि मुख्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *