आगरा। सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज में कक्षा 12, कक्षा 11 और कक्षा पांचवी के बच्चों का कैबिनेट का गठन किया गया। कैबिनेट को विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, उपप्रधानाचार्य फादर निरंजन खेस और फादर पोलूश और ग्रुप और हाउस इंचार्ज ने फ्लैग,नेम प्लेट और सेशेस देकर पदभार ग्रहण कराया सीनियर कैबिनेट में विद्यालय के हेड बॉय हेड गर्ल श्रेय अग्रवाल और लेखिका रावत को बनाया गया। स्कूल प्रीफेक्ट देव चौहान और गुनिका जैन को बनाया गया डिसिप्लिन कैप्टन शांतनु श्रीवास्तव और नंदिनी अग्रवाल, कल्चरल कैप्टन हेस्टिया गनवानी और वैभवी पाराशर, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्वित सिंह और खनक कपूर, एडिटोरियल कैप्टन सुहानी भटनागर, कीर्ति और वेदांस अग्रवाल, कॉलेज कॉरेस्पोंडेंस तन्मय प्रताप सिंह और खिनिका सिंह, गांधी हाउस कैप्टन सूर्यांश चौहान और अंशिका उपाध्याय, नेहरू हाउस कैप्टन शौर्यवर्धन चौहान और दृष्टि खन्ना, शास्त्री हाउस कैप्टन गौरांसी वार्ष्णेय और वंश गुप्ता, टैगोर हाउस कैप्टन यश नैनानी और वैष्णवी यादव, कॉनरेडियन कमांडो देव प्रताप शर्मा और उज्जवल शर्मा, हेल्थ एंड हाइजीन कैप्टन कौशांबी भारद्वाज तन्वी जैन और शौर्य सिसोदिया, कल्चरल स्क्वाड संस्कृति वर्मा, श्रेया सिंह, प्राची कुमारी,धानी चंद्रा, काव्या पालीवाल, स्पोर्ट्स स्क्वाड शिखर सिंह, प्रिंस गुर्जर,वरुण कपूर वहीं जूनियर कैबिनेट में हेड बॉय, प्रेरित मोहन, हेड गर्ल अनुभवी गोयल, स्कूल प्रीफेक्ट साध्य जैन,अमृतलीन कौर डिसिप्लिन कैप्टन सोमिल गुप्ता, आन्वी गुप्ता,एकांत अग्रवाल, कल्चरल कैप्टन आर्य लवानिया, रिद्धि शर्मा,स्पोर्ट्स कैप्टन युग फौजदार, आरोही शर्मा, गांधी हाउस कैप्टन अहाना चौधरी, निखिल प्रताप सिंह नेहरू हाउस कैप्टन प्रियंका पांडे अध्ययन बंसल शास्त्री हाउस कैप्टन अविका भोला,वेदिका खंडेलवाल टैगोर हाउस कैप्टन सानवी शर्मा अमोघ मलिक को बनाया गया मंच दौरान संचालन जुड नडार और अंशु छाबड़ा ने किया इस दौरान प्रतिश मसीह,रूपाली शर्मा,हैप्पी शर्मा,यमन दरलामी,धीरज सिंह,अर्जुन कुमार दास, इमली,शैलेश खेस,अनुराग सिंह, जगवीर सिंह नमन सिंह, और विद्यालय की शिक्षक शिक्षिका और अभिभावक गढ़ मौजूद थे अंत में प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने सभी बच्चों को अनुशासन से रहते हुए अपने पद पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
