रामबारात मार्ग की दुकानें 28 सितंबर को बंद रहेंगी

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 25 सितम्बर। रामबारात मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानें 28 सितंबर को सायं पांच बजे से पूरी रात तक बंद रहेंगी।  वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत आबकारी अनुज्ञापनों हेतु आबकारी नीलाम व अनुज्ञापन की शर्तों के अनुसार जनपद की समस्त देशी / विदेशी मदिरा/बीयर / मॉडल शॉप व भाँग की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा समस्त प्रकार के बार, एफ०ल0-2. एफ०एल०-2बी, सी०एल०-2, एफ०एल०-2ए, बी.डब्लू.एफ.एल.-2सी. एफ.एल.-2डी, एफ.एल. -9/9ए, एल-1 की दुकानें एवं उनके बिक्री स्थान दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 (गाँधी जयन्ती) के अवसर पर बन्द रखने का प्राविधान है।

तद्नुसार उपरोक्त फुटकर/थोक बिक्री की सभी आबकारी अनुज्ञापन दुकानें, प्रत्येक प्रकार के बार आदि 02 अक्टूबर, 2024 (गाँधी जयन्ती) के अवसर पर बन्द रहेंगीं। इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये। इस बन्दी के सम्बन्ध में कोई भी प्रतिकर देय नहीं होगा। इस आशय के आदेश जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *