गृहकर जमा न कराने पर सील की दुकान व गोदाम

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा, 10 जनवरी। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है। जो बकायेदार बकाया कर जमा नहीं करा रहे उनके खिलाफ वारंट जारी कर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। हरीपर्वत जोन में ही गृहकर जमा न कने वाले दो बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग की टीम ने एक दुकान व गोदाम को सील कर दिया।
गनेश टावर गैलाना रोड स्थित कुंदन लैदर नाम से संचालित दुकान पर 2014 से गृहकर बकाया चला आ रहा था। कर के रुप में 73,850 रुपये का बकाया जमा कराने के लिए उक्त दुकान स्वामी को लगातार नोटिस दिये जा रहे थे। इसके बावजूद दुकानदार कर जमा नहीं करा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग की टीम ने वारंट जारी करने के बाद दुकान को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान  दुकानदार मौजूद नहीं था। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सुशील कुमार के गोदाम पर चले आ रहे 1,60,561 रुपये के बकाये को जमा कराने पर कार्रवाई करते हुए सील लगा दी गई। उक्त दुकानदार को भी लगातार विभाग की ओर से नोटिस दिये जा रहे थे। नोटिस का संज्ञान न लेने पर इसके खिलाफ कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के अनुसार उक्त गोदाम स्वामी के द्वारा हालांकि शाम के समय बकाये में से अस्सी हजार रुपये की राशि जमा कराते हुए सील खोलने की मांग की गयी लेकिन निगम अधिकारियों ने पूरा बकाया जमा न कराने तक सील न खोले जाने की बात कही है। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक अक्षय कुमार,आर आई संदीप मौर्य, कर संचयक धर्मेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। वहीं अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी का इस संबंध में कहना है कि बकायेदार सीलींग की कार्रवाई से बचने के लिए समय से अपना बकाया गृहकर जमा करा दें। अवकाश दिवस शनिवार रविवार और मकर संक्रांति 14 जनवरी मंगलवार को भी नगर निगम के चारों जोन स्थित कैश काउंटर खुले रहेंगे। कोई भी बकायेदार वहां जाकर अपना टैक्स जमा करा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *