
रैली के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, आईईसी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक, रैली और दस्तक अभियान के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
आगरा, 27 नवंबर । नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा अजीत नगर मार्केट, तिरंगा चौक से एयरफोर्स गेट तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से नगर वासियों को कूड़ा नगर निगम के वाहन में देने , शौचालय का उपयोग करने व पॉलीथिन प्रतिबंध जैसे संदेश के नारे लगाए गए। बाजारों को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा निरंतर प्रयाय किए जा रहे है इसी क्रम में लोगों की सुविधा के लिए कपड़े से बने थैलों का उपयोग करने व स्व सहायता समूह के माध्यम से थैलों का निर्माण करने के लिए कार्य कराया जा रहा है। पॉलीथिन मुक्त मार्केट मार्केट बनाने के लिए नगर निगम द्वारा निरंतर जागरूकता परक गतिविधियां संपन्न कराई जा रही है साथ ही मार्केट के सदस्यों द्वारा भी नगर निगम की इस पहल को सहयोग मिल रहा है। नगर निगम जेड. एस. ओ. राजीव बालियान की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी टीम और अजीत नगर मार्केट सदस्य उपस्थित रहे।
