बसई सौ फुटा रोड से दुकानदारों को हटा कर मंडी में किया जाएगा शिफ्ट

Press Release उत्तर प्रदेश

–नगरायुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण दिये निर्देश

–ईदगाह कटघर में बंद पड़े शौचालय को तोड़कर सामुदायिक केंद्र बनाने के निर्देश

पिंक टायलेट बस का संचालन रोस्टर बनाकर किया जाए शुरु
–आगरा कैंट स्टेशन पर वैंडिंग जोन को व्यवस्थित करने के निर्देश
— फतेहाबाद रोड पर अपने सामने फटवाये अवैध होर्डिंग्स

आगरा। नगरआयुक्त अंकित खंडेलवाल ने पिंक टायलेट बस को वर्कशॉप से निकालकर रोजाना शहर में घुमाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए रोस्टर बना कर रोजाना बाजारों में खड़ा करें। शनिवार को एमएनटी वर्कशॉप का निरीक्षण करते हुए उन्होंने ये बात कही।
उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में बाजारों में महिलाओं की अच्छीखासी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इस सेवा का लाभ महिलाओं को दिया जाना चाहिए। नगर के सौंदर्यीकरण के लिए वर्कशॉप में पड़े कबाड़ से तीन से चार फुट तक की विभिन्न आकृतियां बनाये जाने के निर्देश वेस्ट टू वंडर का कार्य कर रहे लोगों को दिये। उन्होंने उनसे उनकी समस्याएं भी पूछीं। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले कबाड़ से बनाये सारस,फूल और अन्य छोटे जानवरों की आकृतियों को नगर के सौ से अधिक स्थानों पर रखवाया जाना है इसलिए इस कार्य में तेजी लाई जाए। इसके उपरांत उन्होंने एमजीरोड,प्रतापपुरा चौराहा से आगरा कैंट स्टेशन रोड, नगला छउआ, ईदगाह बस स्टैंड के अलावा फतेहाबाद रोड पर रमाडा तक निरीक्षण किया। आगरा कैंट स्टेशन पर अटल चौक पर लगी पं ़दीनदयाल की प्रतिमा पर लगाये पंफलेट्स पर उन्होंने नाराजी जताते हुए उसकी तत्काल सफाई कराने वहां लगी लाइटों को ठीक कराने और फुटपाथ की मरम्मत कराने के निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अगर दुबारा से कोई प्रतिमा पर पंफलेट आदि लगाता है तो उसके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाए। वहीं थोड़ी दूरी पर उन्होंने दो सार्वजनिक शौचालय बनाने के साथ ही वहां स्थित वैंडिंग जोन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। श्रीराम चौक से कैंट स्टेशन तक गैंग लगाकर 15 दिन तक सफाई कराने के लिए उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 संजीव वर्मा को कहा। इसके अलावा यहां के डिवायडरों पर पेंट कराने पोल लाइटों को ठीक कराने के लिए अभियंताओं को निर्देशित किया। ईदगाह बस स्टैंड के निकट सुलभ शौचालय के पास सीएंडडी कटघर ईदगाह स्थित वाल्मीकानंद पार्क की साफ सफाई के साथ ही वहां पर रंगाई पुताई और वृक्षारोपण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। स्थानीय पार्षद मंगलसिंह संतोष ने उन्हें बंद पड़े जर्जर सार्वजनिक शौचालय को दिखाया तो उन्होंने उसे ध्वस्त कर उसके स्थान पर सामुदायिक भवन बनाने के आदेश निर्माण विभाग को दिये। उन्होंने नगला छउआ में सोलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन का भी निरीक्षण किया । यहां पर एयरटेल कंपनी द्वारा कराये गये कार्य की वजह से टूटी पड़ी नाले दीवार को कंपनी से ही बनवाये जाने को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही ट्रांसफर स्टेशन के निकट ही एक मिनी एमआरएफ प्लांट विकसित करने को कहा। फतेहाबाद रोड पर रमाडा तक निरीक्षण के दौरान सड़क के दोनों ओर कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा अपने विज्ञापनपट लगाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने सामने ही लगाये गये विज्ञापनों को हटवाया। रमाडा के पास सड़क किनारे खाली पड़ी भूमि पर कबाड़ से तैयार किये गये आगरा लिखे फाउंडेशन को स्थापित कर उसके आसपास सौदर्यीकरण कराने के निर्देश देते हुए कहा िक इस मार्ग पर अतिक्रमण, धूल मिट्टी, अवैध विज्ञापन और बोर्ड किसी भी कीमत पर दिखाई नहीं देने चाहिए। निरीक्षण के दौरान ही सड़क की मेकेनिकल सफाई कर रही मशीन से उड़ रही धूल पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल मशीन को रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि बिना पानी की इस मशीन से कहीं भी सफाई न की जाए। इसके उपरांत वे बसई मंडी का निरीक्षण पहुंचे यहां सौ फुटा रोड पर खड़ी फलों की ठेल धकेलों को हटाने के निर्देश देते हुए नगरायुक्त ने कहा कि सौ फुटा रोड पर कोई भी ठेल धकेल दिखाई नहीं देनी चाहिए। इस दुकानदारों को बसई मंडी में कहीं भी जगह देकर दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए। इसके लिए अधिकारी योजना तैयार करें।

—सड़क पर गंदगी करने पर भंडारा संचालक को हड़काया—
फतेहाबाद रोड पर भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के सामने चलाये जा रहे भंडारे मंे प्रसाद ग्रहण कर रहे लोगों द्वारा सड़क पर ही दोैने आदि फैके जा रहे थे । इस पर बीच रास्ते में रुक कर नगर आयुक्त ने भंडारा संचालक को हड़काते हुए कहा कि इस गंदगी को कौन साफ करायेगा। भंडारा समाप्त होने के बाद वह स्वयं सफाई कराये।

—निरीक्षण में ये प्रमुख रुप से रहे उपस्थित—
निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, जेडएसओ राजीव बालियान क्षेत्रीय एसएफआई, पार्षद राकेश कन्नौजिया, मंगलसिंह संतोष, पार्षद ईदगाह किषोर कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *