आगरा। खेरिया मोड़ से लेकर जगनेर रोड स्थित मनोज अग्रवाल अस्पताल तक अभियान चला सड़कों पर गंदगी, अतिक्रमण और कूड़ा निस्तारण को डस्टविन न रखने वाले चालीस दुकानदारों पर कार्रवाई कर लगभग दस हजार रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूल किया गया। औचक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। एस0एफ0आई0 प्रदीप गौतम ने कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को बताया कि वे दुकानों से निकलने वाले गीले व सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए दुकानों पर अलग अलग डस्टविन रखें। कूड़ा नगर निगम के कूड़ा एकत्रिकरण वाहनों को ही दें। सिंगिल यूज प्लास्टिक का कतई प्रयोग न करें । सड़कों पर फुटपाथ घेरने पर भी नगर निगम कार्रवाई करेगा।