एटा (आगरा)। थाना अवागढ़ क्षेत्र के जिनावली चौराहे पर पान मसाले के रुपये मांगने पर दुकानदार को नामजद आरोपित ने गोली मार घायल कर दिया। जिसका स्वजन आगरा अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। वहीं मामले की रिपोर्ट घायल के भतीजे ने थाना अवागढ़ में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है।
थाना अवागढ़ के गांव जिनावली निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ बंटू चौराहा पर परचून की दुकान करता है। सोमवार रात करीब 10 बजे उसके गांव का ही हेतमपाल उर्फ मल्लाह दुकान पर पहुंचा। जिसमें दुकानदार से पान मसाला और कोल्ड ड्रिंक ली। इसके बाद बंटू ने उससे रुपये मांगे। इस पर बौखलाए आरोपित ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे गोली मार दी। इससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्वजन ने घायल को अवागढ़ स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर बता आगरा रेफर कर दिया। वहीं घटना को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपित हेतमपाल को पकड़ लिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।
जेबकटी के खिलाफ आटो चालकाें ने खाेला मोर्चा, लगाया जाम
एटा (आगरा)।शहर के अलीगंज तिराहा पर होने वाली जेबकटी के खिलाफ मंगलवार को आटो चालकों ने मोर्चा खोल दिया। जिसे लेकर उन्हाेंने अलीगंज तिराहा पर जाम लगाया। साथ ही तिराहा पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और आटो स्टैंड के लिए निर्धारित जगह उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस पर नगर पालिका ईओ ने कुछ समय के लिए सैनिक पडा़व में आटो खड़े करने की बात कहते हुए जल्द निर्धारित जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालकों को समझाकर जाम खुलवाया।शहर के अंदर आटो स्टैंड का अभाव है। इसे लेकर आटो चालक वाहनों को अलीगंज तिराहा पर हिंदूनगर के समीप खड़ा करते हैं। जहां जेबकटों की टोली सक्रिय रहती है जो वाहनों में बैठने वाले लोगों की जेब काटने की घटना को अंजाम देते हैं। जबकि पीड़ित लोग आटो चालक पर आरोप लगाते हैं। इससे परेशान होकर मंगलवार को आटो चालकों ने अलीगंज तिराहा पर जाम लगाया। आटो चालक धर्मवीर ने बताया कि जेब कटी की घटना के बाद यात्री आए दिन उनसे झगड़ा फसाद करते हैं। जिसमें वे आरोप लगाते हैं कि उनके इशारे पर जेब से रुपये निकाले गए हैं। इससे परेशान होकर चालकों ने सबसे पहले आटो स्टैंड के लिए निर्धारित स्थान की मांग रखी। साथ ही अलीगंज तिराहा पर सीसीटीवी कैमरें लगवाने के लिए भी अधिकारियों से कहा। उनका कहना था कि कैमरे लगने के बाद जेबकटी करने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सकेंगे। जिनके खिलाफ पुलिस आसानी से कार्रवाई कर सकेगी। जाम लगने की जानकारी पाकर कोतवाली नगर पुलिस के साथ ही नगर पालिका ईओ डा. दीप कुमार वाष्र्णेय, टीएसआई बचान सिंह शाक्य मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने आटो चालकों को समझाते हुए एक जाम को हटवाया। साथ ही ईओ ने जल्द ही आटो स्टैंड के लिए शहर में जमीन मुहैया कराने का आटो चालकाें को आश्वासन दिया। इस पर आटो चालक मान गए। नगर पालिका ईओ ने कहा कि जल्द ही अलीगंज तिराहा सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।