आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर कर बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सिकंदरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में हाउस टैक्स जमा न कराने पर एक जूता फैक्ट्री को सील कर दिया। बाद में टैक्स अदा करने के बाद सील को खोला गया।
सिकंदरा औद्योगिक साइट सी में स्थित महाना बूट फैक्ट्री पर तीन लाख सैंतालिस हजार रुपये का गृहकर बकाया चला आ रहा था। कर जमा करने के लिए नगर निगम की ओर से कई बार नोटिस भी जारी किये गये । इसके बावजूद फर्म की ओर से नगर निगम को कर जमा नहीं कराया गया। इस पर विभागीय टीम ने मौके पर जाकर फैक्ट्री को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे फर्म स्वामी ने कुछ ही समय बाद नगर निगम कर्मियों को मौके पर ही टैक्स जमा करा दिया। इसके बाद कर्मचारियों फैक्ट्री की सील खोल दी। कार्रवाई में कर निर्धारण अधिकारी अवधेष कुमार,कर अधीक्षक हेमंत सिंह और राजस्व निरीक्षक जीनेंद्र प्रकाश ने भाग लिया।