माध्यमिक विद्यालय शतरंज में शोबिया के बालकों का जलवा

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा।  69वीं माध्यमिक विद्यालय जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन एस एम ए ओ इंटर कॉलेज (शोविया इण्टर कॉलेज)में किया गया। 14 ,17 व 19 वर्ष के बालक वर्ग प्रतियोगिता में शोविया इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, अंडर 14 वर्ग में विजेता तथा अंडर 17 व 19 वर्ग में उपविजेता रहा । अंडर 14 वर्ग में उपविजेता राजकीय हाईस्कूल बल्हेरा तथा अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज विजेता रहा । अंडर 14 वर्ग में शोविया इंटर कॉलेज के ज्ञान प्रकाश प्रथम तथा महावीर द्वितीय स्थान पर रहे, राजकीय हाई स्कूल बल्हेरा के कुनाल तीसरे स्थान पर रहे । अंडर 17 वर्ग में नगर निगम इंटर कॉलेज ताजगंज के रिषभ कुशवाह प्रथम स्थान पर व जी आई सी के अनिरुध द्वितीय स्थान पर व कार्तिक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 वर्ग में शोविया इण्टर कॉलेज के निशांत प्रथम व राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज के रिहान द्वितीय तथा एम डी जैन इंटर कॉलेज के मोहम्मद शाह तीसरे स्थान पर रहे ।। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक हाजी जमील उद्दीन,सहायक प्रबंधक दाउद इकबाल, प्रधानाचार्य हसनू खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मैच के निर्णायक थे राणा प्रताप सिंह और नीरज शर्मा ,,प्रतियोगिता का संचालन शोविया इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी शाहतोष गौतम ने किया समापन के अवसर सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवम ट्रॉफी शोविया इंटर कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य हाजी साहव अख्तर शमसी, मकसूद अली व उप प्रधानाचार्य हाजी इस्लाम कादरी ने प्रदान की।। इस अवसर पर सौरभ सिंह ,रवि प्रकाश, उपमा सिंह ,राजेश यादव, राहुल चौधरी, सुनीता अग्रवाल , श्रीमती विमला देवी, नवेदउद्दीन, मुमताज,खालिद शमसी, वसीम कलाम, वसीम जमा, आशुतोष शर्मा,मुकेश शर्मा, हरिप्रसाद, चंद्र वीर , इकबाल फरीदी, सैफुद्दीन, असगर हुसैन एवं शोविया इंटर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *