आगरा। स्वर्गीय अभय चौहान मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ ज्ञान प्रकाश,प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, उपप्रधानाचार्य फादर निरंजन डॉ हरी सिंह ( सचिव आगरा बास्केटबॉल संघ ), संयुक्त सचिव डॉक्टर रीनेश मित्तल, अभय के पिता पार्षद शरद चौहान, अभय के पारिवारिकजन ने अभय के चित्र पर माल्यार्पण कर और सभी बच्चों से हाथ मिलाकर किया। बालक वर्ग के मैच में शिवालिक पब्लिक ने सेंट पीटर्स को 28-18 से, होली पब्लिक जूनियर ने बोस्टन पब्लिक को 13-7 से, बालिका वर्ग मे सेंट कॉनरेड ने होली पब्लिक जूनियर को 23-2,गायत्री पब्लिक ने सेंट जॉर्जस को 23-3 से,शिवालिक केमब्रिज ने सेंट जॉर्जस को 26-5 से बालक वर्ग मे सेंट जॉर्जस ने सेंट कॉनरेड बी को 27-19 से हराया। कल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले 4 बजे से खेले जायेंगे । संचालन जुड नडार ने किया । इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
