आगरा, 08 जून। शारदा शार्क की टीम पुरुष वर्ग में और केआर कालेज मथुरा व बीएसए कालेज मथुरा की टीमें महिला वर्ग में यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही देवीराम अग्रवाल स्मृति फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के अगले दौर में पहुंच गई हैं।प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को खेले गए पुरुष वर्ग के मुकाबले में शारदा शार्क आगरा ने राधाकृष्ण क्लब मथुरा के खिलाफ 7-1 से एकतरफा जीत दर्ज की। शारदा शार्क की ओर से खलील, सुमित और मोहित ने दो-दो और हिमांशु ने एक गोल किया। मथुरा की ओर से ध्रुव शर्मा ने एकमात्र गोल किया।
इससे पहले महिला वर्ग के दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला के आर कॉलेज मथुरा और कृष्णा कॉलेज आगरा की बालिकाओं के मध्य हुआ। जिसमें केआर कालेज मथुरा ने कृष्णा कॉलेज को 6-0 से जीत दर्ज की। मथुरा की बुलबुल ने सर्वाधिक पांच और पूजा ने एक गोल किया।
लड़कियों का ही दूसरा मैच बीएसए कालेज मथुरा और कैंट कालेज के बीच हुआ, जिसमें बीएसए ने 3-0 से कैंट को हरा दिया। बीएसए की ओर से रिया ने दो और निशा ने एक गोल किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि उमेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी सुधीर नारायण, ललित पाराशर, शाहिद अंसारी, फिरोज खान, रीनेश मित्तल, प्रियंक अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, डा एससी अग्रवाल, प्रशांत शुक्ला, राजेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, और अखिल बंसल भी मौजूद रहे।
मैचों के निर्णायकों में रश्मि, मधु, शाहिद अली, आशा, श्रृष्टि, प्रशांत शुक्ला थे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को सायं चार बजे से तीन मुकाबले होंगे। पहला मैच केआर कालेज मथुरा बनाम स्पोर्ट्स कॉलेज मथुरा, दूसरा मैच बीएसए मथुरा बनाम कैंट कालेज आगरा पुरुष वर्ग में होगा। तीसरा मैच महिला वर्ग में शारदा शार्क आगरा बनाम स्पोर्ट्स कॉलेज मथुरा होगा।