आगरा, 11 जून। जॉन मिल्टन स्कूल ग्राउंड पर खेली जा रही john मिल्टन किड्स प्रीमियर लीग में आज खेले गए मुकाबले में शारदा shark के कप्तान कबीर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 overs के मैच में शारदा shark ने 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए मीनेश ने 28 run सक्षम 20 अथर्व ने 24 रनों का योगदान दिया adhya cricket academy की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित ने दो पीहू ने दो लक्ष्मण दो विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी adhya cricket academy की टीम ने 19.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। टीम के लिए bhavya जैन ने 29 विजय ने 20 रनों का योगदान दिया। शारदा shark की ओर से गेंदबाजी करते हुए कबीर ने दो विकेट अनुष्का और सक्षम ने दो wicket प्राप्त किया। शारदा shark ने यह मुकाबला 8 रन से जीता। शानदार प्रदर्शन के लिए सक्षम को player of the match और bhavya जैन को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच कल आई एम 11 और adhya क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जाएगा। मैच के दौरान राजेश शर्मा , शकील खान, राहुल सक्सेना ,सचिन जोशी ,राजीव कुमार और विनोद भारद्वाज , उपस्थित रहे।
