शारदा शार्क देवीराम हॉकी के दोनों वर्गों के फाइनल में, केआर मथुरा, एमडी जैन भी खिताबी दौर में

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 12 जून। शारदा शार्क ने यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही देवीराम अग्रवाल स्मृति फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के पुरुष और महिला दोनों वर्गों के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही एमडी जैन की टीम पुरुष वर्ग में और केआर कॉलेज मथुरा की टीम महिला वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं।
बुधवार को खेले गए अंतिम लीग मुकाबलों के बाद पुरुष वर्ग में एमडी जैन ने सर्वाधिक छह अंक हासिल किए। शारदा शार्क चार अंकों के साथ लीग तालिका में दूसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में केआर कॉलेज मथुरा छह अंकों के साथ शीर्ष पर और शारदा शार्क तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
लीग के अंतिम दौर में पुरुष वर्ग का पहला मुकाबला एमडी जैन कॉलेज और कैंट इंटर कॉलेज की टीमों के बीच हुआ, जिसमें एमडी जैन ने 8-1 से जीत दर्ज की। उसकी ओर से मनीष ने चार, अभिषेक ने दो, नितिन और दिनेश ने एक एक गोल किए। कैंट की ओर से रोहित ने एकमात्र गोल किया।
दूसरा मैच महिला वर्ग शारदा शार्क और बीएसए मथुरा के बीच हुआ। यह मैच 1-1 से ड्रा रहा। शारदा शार्क की ओर से वंशिका ने और बीएसए की ओर से ममता ने गोल किए।
तीसरा मैच महिला वर्ग में बीडी जैन कॉलेज और केआर कॉलेज मथुरा के बीच हुआ, जिसमें केआर कॉलेज ने 2-1 से जीत दर्ज की। मथुरा की ओर से लक्ष्मी और बुलबुल ने एक एक गोल किया। बीडी जैन कॉलेज किनार से आरती ने गोल किया।
लीग का अंतिम मुकाबला पुरुष वर्ग में केआर कॉलेज मथुरा और शारदा शार्क के बीच में खेला गया, जिसमें शारदा शार्क 6- 2 से विजयी रही। शारदा शार्क की ओर से खलील ने दो, फरमान, सुमित, अनुज, हिमांशु ने एक-एक गोल किए। केआर मथुरा की ओर से अभिषेक और चंद्रप्रकाश ने एक-एक गोल किए।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी झांसी के सुबोध खांडेकर और अशोक ओझा के साथ ही उमेश अग्रवाल, पंकज गोयल, अखिल बंसल, संजय तिवारी और राजेश कुलश्रेष्ठ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर ललित पाराशर, डा जयशंकर यादव, रीनेश मित्तल, प्रियंक अग्रवाल, प्रशांत शुक्ला, फिरोज खान, अभिनव कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे। मैचों के निर्णायक प्रशांत शुक्ला, शाहिद अली, रश्मि, आशा, मधु, सृष्टि उपाध्याय थीं।

कल फाइनल मुकाबले

आयोजन सचिव आयोजन सचिव संजय गौतम के अनुसार गुरुवार को फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।
सायं साढ़े चार बजे से पहला फाइनल महिला वर्ग में केआर कॉलेज मथुरा और शारदा शार्क के बीच और इसके तुरंत बाद पुरुष वर्ग का फाइनल मैच एमडी जैन और शारदा शार्क के बीच खेला जाएगा। मैचों के उपरांत पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि  गिरीश चंद्र, डा. हरीश गोयल और डा एस सी अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।

—- लीग तालिका ——
पुरुष वर्ग मैच खेले जीते हारे ड्रा अंक
एमडी जैन कॉलेज 3 3 0 0 6
शारदा शार्क 3 2 1 0 4
कैंट कॉलेज 3 0 2 1 1
केआर मथुरा 3 0 2 1 1

महिला वर्ग
केआर मथुरा 3 3 0 0 6
शारदा शार्क आगरा 3 1 1 1 3
बीडी जैन आगरा 3 1 2 0 2
बीएसए मथुरा 3 0 2 1 1
_______________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *