—– नालों की तली झाड़ सफाई के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहा है विशेष अभियान
—— सहायक नगर आयुक्त की जांच आख्या पर नगर आयुक्त ने की चालक के खिलाफ कार्रवाई
आगरा। नगर निगम द्वारा 30 जून से पहले शहर के सभी छोटे बड़े नालों की तली झाड़ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कुछ कर्मचारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सहायक नगर आयुक्त की जांच आख्या पर चेन मशीन चालक का 7 दिन का वेतन रोकते हुए उसकी सेवा समाप्त करने के आदेश दिए हैं। वहीं एक अन्य कर्मचारी का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
नालों की सफाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान नगर निगम निर्धारित अवधि में कार्य समाप्त करने के उद्देश्य से अपने पूरे संसाधनों का उपयोग कर रहा है। नालों की सफाई में लगाई गई चेन मशीनों से कराए जाने वाले कार्य की रोजाना नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वर्मा द्वारा समीक्षा की जा रही है। गत दिवस नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान चेन मशीन- 70 पर तैनात चालक सत्यपाल गायब था । इस संबंध में जब क्षेत्रीय एस एफआई रचना गुप्ता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लंगड़े की चौकी शाही कैनाल नाले पर तैनात चेन मशीन चालक सत्यपाल पिछले 7 दिन से काम पर नहीं आ रहा है। कार्य पर ना आने की उसने कोई सूचना भी नहीं दी है। इसे घोर लापरवाही मानते हुए नगर स्वास्थ्य सरकारी ने अपनी निरीक्षण आख्या नगर आयुक्त को देते हुए कार्रवाई की सिफारिश की थी। इस पर नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे । जांच के दौरान निरीक्षक को सही पाते हुए सहायक नगर आयुक्त ने उक्त ड्राइवर की 7 दिन की सैलरी काटते हुए सेवा समाप्ति की संस्तुति नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से की थी। इस पर नगर आयुक्त ने चेन मशीन चालक सत्यपाल का 7 दिन का वेतन रोकते हुए उसकी सेवा समाप्ति के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर शास्त्रीपुरम से रामवीर उपाध्याय रोड नाले पर चेन मशीन चला रहे भूपेंद्र नामक चालक का भी कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान उसकी मशीन भी बंद पड़ी थी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जब उससे मशीन ना चलाने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह मशीन की चेन ठीक कर रहा था जबकि सफाई कार्य को देखकर ऐसा लग रहा था कि उसने अपने कार्य को ठीक से अंजाम नहीं दिया है। कार्य में लापरवाही पाये जाने पर सहायक नगर आयुक्त की आख्या पर नगर आयुक्त ने उसके भी वेतन से दो दिन की कटौती करने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उसके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जाए तो उसकी भी सेवाएं समाप्त कर दी जाए।