स्पोर्टस कालेज प्रवेश प्रारम्भिक चयन परीक्षा की वरिष्ठता सूची खेलवार जारी

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 2 मई।  उत्तर प्रदेश स्पोर्टस कॉलेजेज सोसाइटी लखनऊ के अधीन संचालित स्पोर्टस कालेजों गुरू गोविन्द सिंह, स्पोर्टस कालेज, लखनऊ/बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज, गोरखपुर एवं मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस कालेज सैफई में सत्र 2025-26 में कक्षा-6,7,8 एवं 09 में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन परीक्षा दिनांक-16 अप्रैल, 2025 से 27 अप्रैल, 2025 तक आयोजित करायी गयी जिसमें कुल 11 खेलों के 1838 अभ्यार्थियों ने आनलाइन आवेदन किया। प्रारम्भिक चयन परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रर्दशन के आधार पर खेल साथी पोर्टल पर उसक प्रथम ट्रायल स्टेटस फेल/पास उपलब्ध है. प्रारम्भिक चयन परीक्षा की वरिष्ठता सूची खेलवार जारी की जा रही है जिसे अभ्यर्थी कालेज वेबसाइट-SPORTSCOLLEGELKO.IN एवं https://khelsathi.in पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है। प्रारम्भिक चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी मुख्य चयन परीक्षा में निर्धारित तिथि एवं समय पर खेलवार सम्बन्धित कालेज में उपस्थित होकर मुख्य चयन परीक्षा में प्रतिभाग करेंगें। यह जानकारी आरएसओ संजय शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *