शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन Press Release उत्तर प्रदेश January 20, 2025January 20, 2025L.S BaghelLeave a Comment on शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन आगरा, 20 जनवरी। भारतीय सिंधु सभा द्वारा शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर दरेसी स्थित होटल लाल्स इन में 21 जनवरी, मंगलवार को दोपहर 12 बजे से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने दी।