विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी का आयोजन

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। आज दिनांक 30/05/2025 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर कलैक्ट्रेट सभागार आगरा में जिलाधिकारी महोदय, आगरा की अध्यक्षता में एक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों व अधिवक्ताओं तथा एस०वी०आई० बैंक कर्मचारीयों, पदाधिकारीयों के साथ साथ कलैक्ट्रेट के सभी कर्मचारीयों ने भाग लिया। गोष्टी में तम्बाकू से होने वाले रोग, क्षति व दोष के बारे में चर्चायें हुई तथा लोगों से अपील की गयी कि तम्बाकू का सेवन न करें। चिकित्सकों में प्रमुख रूप से डा० सीमा सिंह, डा० बी०एस० बघेल, डा० एल० के० गुप्ता, डा० मुकेश चौधरी, डा० अखिल प्रताप सिंह, डा० अतुल जैन आदि मौजूद रहे तथा अधिवक्ताओं में जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व)  अशोक कुमार चौबे, सत्य भूषण सिंह, रवि कान्त गुप्ता, नवीन कुलश्रेष्ठ, रवि चौबे, गिरिश कटारा, वरूण शर्मा, देवेन्द्र माहौर, अमल कुमार शर्मा, आयुषी सिंह आदि व एस० बी० आई० बैंक के रिजनल मैनेजर  अमित सिंह, ब्रांच मैनेजर अभय दास व अन्य स्टाफ तथा कलैक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  नरेन्द्र भारद्वाज, शैलेन्द्र सक्सेना, नीरज कुमार, श्रीमती ज्योति जैन, शिव कुमार कर्दम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *