विश्व शौचालय दिवस पर शौचालय की सजावट , सजाई रंगोली
खुले में ना जाकर शौचालय का उपयोग करें लोग
आगरा, 19 नवंबर। नगर निगम द्वारा विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में शहर स्थित सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों पर फूल माला, लाइट व गुब्बारों और रंगोली के माध्यम से सजावट की गई। दिव्यांग जन की सुविधा के लिए शौचालयों में व्हील चेयर रखवाए गए। सभी शौचालय पर सेल्फी स्टैंड लगाकर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए । शहर भर में बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर करीब 25000 लोगों ने सेल्फी ली। इस दौरान लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए खुले में शौच ना करने तथा अपने आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में नगर निगम के सहयोग की अपील की गई। लोगों से कहा गया कि खुले में शौच करने के बजाय भी शौचालय का उपयोग करें। इस दौरान शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने की भी शपथ ली गई। सेप्टिक टैंक 3 साल में एक बार जरूर खाली करवाने की अपील करते हुए शौचालय संबंधी किसी भी समस्या के लिए 14420 नंबर पर शिकायत दर्ज करने की भी जानकारी दी गई।
आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को देखते हुए शौचालयों में मरम्मत व रंगाई पुताई , बॉल पेंटिंग के कार्य करवाए गए सभी शौचालय पर स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छता का संदेश दिया गया ।