आगरा, 27 फरवरी। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रवेश से सम्बंधित चयन प्रक्रिया हेतु विभिन्न खेलों के जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन / ट्रायल्स एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा पर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें बालक वर्ग की जिमनास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी, वालीबाल, फुटबाल, बैडमिण्टन, टेबल-टेनिस के जिला स्तरीय ट्रायल 13 मार्च को तथा मंडलीय ट्रायल 15 मार्च को होंगे। बालिका वर्ग की जिमनास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी, वालीबाल, बैडमिण्टन, टेबल-टेनिस के ट्रायल जिलास्तरीय 14 मार्च को तथा मंडलीय 16 मार्च को प्रातः 8 बजे से होंगे। बालक वर्ग की क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरन्दाजी, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, जूडो एवं हैण्डबाल के जिला स्तरीय ट्रायल 17 मार्च को तथा मंडलीय ट्रायल 19 मार्च को होंगे। बालिका वर्ग की कबड्डी, बास्केटबाल, तीरन्दाजी, एथलेटिक्स, एवं हैण्डबाल के जिला स्तरीय ट्रायल्स 18 मार्च को जिला स्तरीय तथा मंडल स्तरीय 20 मार्च को एकलव्य स्टेडियम पर सुबह आठ बजे से होंगे। जिमनास्टिक एवं तैराकी के लिए आयु 12 वर्ष से कम तथा अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम होनी चाहिए।
अभ्यर्थी का चयन मण्डलीय टीम में किया जायेगा, जिन्हे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु सम्बंधित आयोजन स्थल पर भेजा जायेगा। जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन / ट्रायल्स में खिलाड़ी को अपने स्वयं के खर्चे पर जाना होगा, तथा मण्डलीय टीम में चयनित खिलाड़ी को प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु भेजे जाने पर होने वाला समस्त व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 15 दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगें, जिसका समस्त व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।अतः आवासीय कीड़ा छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक बालक / बालिकायें किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में रू0 10/- जमा कर फार्म प्राप्त कर लें, तदोपरान्त पूर्ण भरा हुआ फार्म एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र सहित दर्शाई गई तिथियों में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा पर उपस्थित हों। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी ने दी।