आगरा, 26 जुलाई। नरायनपुर (छत्तीसगढ़) में 16 अगस्त, 2025 से 03 सितम्बर, 2025 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश सबजूनियर बालिका फुटबाल टीम का चयन/ट्रायल्स 26 से 28 जुलाई तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम्, आगरा पर किया जा रहा है। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं के चयन हेतु चयनकर्ता के रूप में श्रीमती पूजा भट्ट उपक्रीडाधिकारी एटा, आरिफ रिजवी मिर्जापुर, अजीत सिंह कानपुर एवं बिल्लू चौहान अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा आये हुए है।
उक्त चयन ट्रायल्स में चयनित प्रदेशीय टीम की बालिकाओं का विशेष प्रशिक्षण शिविर 29 जुलाई से 12 अगस्त तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर ही संचालित किया जायेगा। इन बालिकाओं को फुटबाल के प्रशिक्षक सुश्री श्रद्धा सोनकर वाराबंकी एवं रवि कुमार पूनिया मथुरा द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा,।टीम दिनांक 12 अगस्त 2025 की सांय आगरा से नरायनपुर, छत्तीसगढ़ हेतु राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए प्रस्थान करेंगी। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने विज्ञप्ति में दी।