आगरा, 16 फरवरी। बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह की सूचनानुसार 18 से 24 मार्च को असम के गुवाहाटी में होने वाली पहली अंडर 23 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता(पुरुष और महिला )के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन ट्रायल 22 फरवरी को नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में होगा। ट्रायल मे आगरा से भाग लेने वाले खिलाड़ी 18 फरवरी को शाम 5:00 बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में संयुक्त सचिव डॉ. रीनेश मित्तल, राहुल सक्सेना, शैलेन्द्र सोनी, श्यामवीर सिंह, हैप्पी शर्मा, मनीष वर्मा, कुलदीप सिंह, प्रतिभा रावत आदि से संपर्क कर सकते हैं । प्रतिभागियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2002 के बाद की होनी चाहिए भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड और नगर निगम का सर्टिफिकेट लेकर आएं।