पी एम श्री राजकीय इंटर कालेज,शाहगंज आगरा के छात्र रिहान मोहम्मद का यूपी अंडर-19 नेशनल स्कूल हैंडबॉल के लिये यूपी टीम में चयन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय बालक हैंडबॉल 19 वर्ष प्रतियोगिता गुजरात के सोमनाथ में 27 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में देश भर की टीमें शिरकत करेंगी। जिसमें आगरा के पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के रिहान मोहम्मद भी उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करेंगे। रिहान एक बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके पिता एक दैनिक मजदूर हैं और माता गृहणी हैं। आर्थिक चुनौतियों के बावजूद रिहान ने कभी अपने खेल और जुनून के बीच गरीबी को नहीं आने दिया।
उनकी यह सफलता उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो संसाधनों की कमी की शिकायत करते हैं।
कहते हैं कि अगर इरादे मजबूत हों तो गरीबी और अभाव भी कामयाबी का रास्ता नहीं रोक सकते। इसे सच कर दिखाया है आगरा के पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के कक्षा 12वीं के छात्र रिहान मोहम्मद ने। रिहान का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-19 बालक हैंडबॉल टीम में हुआ है, जो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रिहान का चयन उनके निरंतर शानदार प्रदर्शन का परिणाम है। उन्होंने पहले आगरा में आयोजित 69वीं प्रदेशीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जिसके बाद अयोध्या में आयोजित 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर (कोचिंग कैंप) में उनके कौशल को देखते हुए उन्हें नेशनल टीम के लिए चुना गया।
मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम 23 जनवरी 2026 को अयोध्या से गुजरात के लिए रवाना हो चुकी है।
रिहान की इस उपलब्धि पर आगरा के शिक्षा जगत और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। रिहान के चयन पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मंडल आगरा ,डॉ. मुकेश चंद अग्रवाल,जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा , चंद्रशेखर,जिला विद्यालय निरीक्षक, बालिका शिक्षा आगरा, वी.पी सिंह,मानवेंद्र सिंह (प्रधानाचार्य, पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज), मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल इंटरनेशनल ताईक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा,प्रशिक्षक एम.डी. अहमद खान व दिलीप शर्मा मीता वर्मा,संजय नेहरू, के पी सिंह यादव, ब्रजेश यादव, मोहित अरोड़ा आदि विद्यालय के समस्त स्टाफ और खेल प्रशिक्षकों ने उम्मीद जताई है कि रिहान राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *